प्रयागराज,09 जुलाई (Udaipur Kiran) । धूमनगंज थाना क्षेत्र में बुधवार को को कमरे के अन्दर एक युवक का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
अपर पुलिस उपायुक्त नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि जार्जटाउन थाना क्षेत्र के बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर निवासी शोभित खरे 32 वर्ष पुत्र हर प्रसाद खरे धूमनगंज थाना क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहता था। जहां उसका शव बुधवार की भोर कमरे के अन्दर पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
'संविधान की पुस्तक लेकर घूमने वाले' को न चुनाव आयोग पर न सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा : संजय जायसवाल
'कोई जहर खिलाएगा तो क्या उसकी पूजा करूंगा', शिवसेना विधायक संजय गायकवाड ने नहीं बदले तेवर
गांधी परिवार और इंडिया गठबंधन बार-बार बिहार को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है : तरुण चुघ
सामान्य से अधिक मानसून के चलते जून में ऊर्जा की मांग 1.9 प्रतिशत कम हुई
पुण्यतिथि विशेष : 'भोजपुरी के शेक्सपियर' भिखारी ठाकुर, जिनकी रचनाएं अमर हैं