मंडी, 08 नवंबर (Udaipur Kiran) . Himachal Pradesh राज्य स्तरीय सब जूनियर अंडर-15 और अंडर-17 चैंपियनशिप के पहले दिन आज शिमला और मंडी जिला का दबदबा रहा. प्रतियोगिता के पहले दिन आज खेले गए राउंड मुकाबलों में शिमला की वंशिका ने अंडर-15 आयु वर्ग में सिरमौर की नोशी रामूला को, शिमला की ही ओजस्विनी ने मंडी की प्रतीक्षा कुमारी को, शिमला की सोनाक्षी जसवाल ने ऊना की निहारिका चौधरी को और शिमला की ही सृष्टि भारद्वाज ने हमीरपुर की काजल को पराजित किया.
इसी आयु वर्ग में मंडी के शिवम ने शिमला के रयान को मंडी के ही अनुराग ठाकुर ने सिरमौर के यस सियाल को मंडी के तक्षय ने कल्लू के देवास को मंडी की अंकित ने कल्लू के भानु को पराजित किया. इसी आयु वर्ग में कल्लू के शुभ ने बिलासपुर के शुभकरण को, हमीरपुर की भाविक ठाकुर ने बिलासपुर के नव्यंक को, सोलन के हनी ठाकुर ने सिरमौर के अंकित ठाकुर को, सिरमौर के अनंत चौहान ने शिमला के हर्ष को, कांगड़ा की प्रिया शर्मा ने हमीरपुर की राधिका को, ऊना की रिद्धि ने बिलासपुर की मेधा शर्मा को, सोलन की आरोही ने कांगड़ा की वैष्णवी सिंह पठानिया को, कल्लू की प्राची राणा ने हमीरपुर की कारुल को, सोलन की श्रुति ने कल्लू की दीपाली को, हमीरपुर की सानवी कटोच ने बिलासपुर की आरुषि ठाकुर को, सिरमौर की निवृत्ति चौधरी ने कांगड़ा की अवनी को, कांगड़ा की आराध्या ने सिरमौर की वैष्णवी को और सोलंकी तानुशा ने मंडी की दिमाइरा को पराजित किया.
अंडर-17 आयु वर्ग में कांगड़ा के अर्णव सोनी ने सिरमौर के शिवम को, कल्लू के अभिजय ने सिरमौर के कृशान्त पांडे को, हमीरपुर के शिवांश राणा ने कल्लू के शौर्य को, शिमला के हर्षवर्धन ने ऊना के रूद्र को, कांगड़ा के ऋतुल ठाकुर ने सोलन के जतिन को, कल्लू के आदित्य शर्मा ने बिलासपुर के हर्षित को, ऊना के शगुन राणा ने शिमला के लक्ष्य शर्मा को, मंडी के तन्मय ठाकुर ने हमीरपुर के भाविक ठाकुर को, शिमला के विश्वजीत सिंह ने चंबा के कनाव को, कांगड़ा के अर्णव सोनी ने सोलन के जशनदीप सिंह को, ऊना के शौर्य शर्मा ने कल्लू के अभिजय को, मंडी के कार्तिक ठाकुर ने कांगड़ा के अंशुमान ठाकुर को, हमीरपुर के वीर कटोच ने शिमला के विराट सिंगला को, ऊना के लक्ष्य ने सिरमौर के ईशान पुंडीर को, बिलासपुर के सव्य शर्मा ने कल्लू के परथु को पराजित किया.
अंडर-17 आयु वर्ग के लड़कियों के मुकाबलों में बिलासपुर की रिया ठाकुर ने हमीरपुर की श्रुति राणा को, कांगड़ा की प्रिया शर्मा ने कल्लू की संस्कृति को, मंडी की वेदांशी ने कांगड़ा की आरुषि को, सिरमौर की गीतिका तोमर ने कल्लू की अदिति को, ऊना की रिद्धि शर्मा ने मंडी की सिमरन को, शिमला की ईवा ने कल्लू की इताशी को, कल्लू की सृष्टि ने हमीरपुर की चाहत कांता को और मंडी के प्रथम ने सिरमौर के निकुंज को संघर्षपूर्ण मुकाबले में पराजित किया.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like

कौन हैं सैकत चक्रवर्ती, ममदानी की जीत के बाद भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेट के नाम की चर्चा, सुभाषचंद्र बोस के फैन

गेहूं केˈ आटे में एक चम्मच मिलाकर खा लें ये पाउडर, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कब्ज का तोड़, टॉयलेट में बैठते ही साफ होने लगेगा पेट﹒

क्या बला हैं Ozempic और Mounjaro? पतले होने के लिए इस्तेमाल कर रहे लोग, बिक्री में आया उछाल

शेरशाह की धरती एनडीए के लिए बड़ी चुनौती... रोहतास में नीतीश, कुशवाहा और चिराग के भरोसे बीजेपी

दिल्ली बनी गैस चैंबर! 9 जगहों पर AQI 400 पार, सरकार GRAP 3 से रोकने की कर रही कोशिश





