Gold Price : अगले हफ्ते सोने की कीमतों (Gold Prices) में थोड़ी राहत मिल सकती है, यानी कुछ हद तक अच्छी गिरावट देखने को मिलेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि हाल की रिकॉर्ड तेजी अभी भी बरकरार है, लेकिन त्योहारों के बाद फिजिकल डिमांड (Physical Demand) धीमी पड़ सकती है।
ग्लोबल और लोकल मार्केट्स में नई ऊंचाइयों को छूने के बाद अब सर्राफा बाजार सीमित रेंज में ट्रेड कर सकता है। निवेशकों की नजर अमेरिकी फाइनेंस बिल (US Finance Bill), बड़े ग्लोबल डेटा (Global Data) और फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के अफसरों की बातों पर टिकी हुई है।
जे एम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के वाइस प्रेसिडेंट प्रणव मेर ने कहा, “सोने की कीमतों (Gold Prices) में हल्की हेल्दी गिरावट आ सकती है, क्योंकि मौजूदा फंडामेंटल्स का वैल्यूएशन पहले ही हो चुका है और हफ्ते के बीच में फिजिकल डिमांड (Physical Demand) कम हो जाएगी।”
उन्होंने ये भी जोड़ा कि ट्रेडर्स बड़े ग्लोबल इंडिकेटर्स पर नजर रखेंगे, जैसे चीन के डेटा (China Data), ब्रिटेन की महंगाई (UK Inflation), अलग-अलग सेक्टर्स के पीएमआई नंबर्स (PMI Numbers), अमेरिकी कंज्यूमर कॉन्फिडेंस डेटा (US Consumer Confidence Data) और फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की कमेंट्री।
क्या बनी रहेगी सोने की रफ्तार?
प्रणव मेर ने आगे बताया कि भारत में त्योहारी सीजन की डिमांड और ईटीएफ (ETF) की जबरदस्त खरीदारी की वजह से पिछले हफ्ते सोना पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ। एमसीएक्स (MCX) पर गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) में 5,644 रुपये यानी 4.65 पर्सेंट की उछाल आया। एंजल वन के प्रथमेश माल्या ने कहा कि सोने की कीमतों (Gold Prices) में तेजी का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। पॉलिसी की अनिश्चितता, अमेरिकी टैरिफ्स (US Tariffs) और यूएस इकॉनमी में सुस्ती की वजह से 2025 तक ये ट्रेंड जारी रह सकता है।
धनतेरस पर सोना हुआ सस्ता, लेकिन खरीदारी का जोर
एमसीएक्स (MCX) पर दिसंबर डिलिवरी के गोल्ड फ्यूचर्स (Gold Futures) ने शुक्रवार को 1,32,294 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड हाई छुआ। लेकिन बाद में गिरावट आई और ये 1,27,008 रुपये पर सेटल हुआ। दिल्ली में धनतेरस के दिन सोने की कीमतों (Gold Prices) में कमी देखी गई – रिकॉर्ड लेवल से 2,400 रुपये सस्ता होकर 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।
फिर भी, पूरे देश में धनतेरस को दीवाली की शुरुआत मानकर लोग गहनों की जमकर शॉपिंग करते नजर आए। फिजिकल डिमांड (Physical Demand) के बावजूद, एक्सपर्ट्स मानते हैं कि त्योहार खत्म होने के बाद मार्केट में सुधार की गुंजाइश है।
You may also like
उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतू राष्ट्रपति मुर्मू की उपस्थिति में पालघर को राष्ट्रीय पुरस्कार
डीसीएम शिंदे ने किया ठाणे में औषधि युक्त उद्यान का शुभारंभ
पुलिस शहीद दिवस मंगलवार को:पुष्प चक्र अर्पित कर दी जाएगी श्रद्धांजलि
(अपडेट) गोविंददेवजी मंदिर में दीपावली पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
मंदिर में घुसा, सामान चुराया, फिर वहीं घोड़े बेचकर सो` गया चोर! गांववालों की पड़ी नजर, सुबह उठा तो…