जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार की सियासत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने देश के दो बड़े नेताओं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा।
किशोर का कहना है कि ये दोनों नेता बिहार में आकर सिर्फ एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते हैं, लेकिन बिहार की असल समस्याओं पर कोई बात नहीं करते। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे बिहार की सियासत में एक नई बहस के तौर पर देख रहे हैं।
बिहार में सिर्फ गाली-गलौज का खेलप्रशांत किशोर ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि जब पीएम मोदी बिहार आते हैं, तो वे राहुल गांधी और लालू यादव पर व्यक्तिगत हमले करते हैं। वहीं, जब राहुल गांधी बिहार का दौरा करते हैं, तो वे मोदी को निशाना बनाते हैं। किशोर ने तंज कसते हुए कहा, “ये दोनों नेता बस एक-दूसरे को गाली देने में मशगूल रहते हैं। बिहार की जनता की परेशानियों पर इनका ध्यान ही नहीं जाता।” उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर बिहार की असल समस्याओं पर ये नेता चुप क्यों रहते हैं?
बिहार की समस्याओं पर कब होगी बात?प्रशांत किशोर ने बिहार की ज्वलंत समस्याओं को उठाते हुए कहा कि इन नेताओं के पास बिहार के लिए कोई ठोस योजना नहीं दिखती। उन्होंने पूछा, “बिहार से पलायन कब रुकेगा? हर साल आने वाली बाढ़ की समस्या का समाधान कब होगा? बिहार में उद्योग-धंधे और फैक्ट्रियां कब लगेंगी?” किशोर ने जोर देकर कहा कि पीएम मोदी और राहुल गांधी को इन सवालों के जवाब देने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता अब ऐसे नेताओं से तंग आ चुकी है, जो सिर्फ वादे करते हैं, लेकिन हकीकत में कुछ नहीं बदलता।
You may also like
राजस्थान: जालोर में लावारिस हालत में पाई गई नवजात बच्ची, जन्म के आधे घंटे बाद ही छत की बाउंड्री पर छोड़ा, ऐसे बची जान
राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख के बयानों पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री बोले- 'यह उनकी निराशा है'
'वो सेक्स और समलैंगिकता पर चुटकुले सुना रहे हैं': सऊदी अरब के विवादास्पद कॉमेडी फ़ेस्टिवल में क्या-क्या हुआ?
राघव जुयाल पहुंचे आर्यन के घर तो फंटी रह गई आंखे, बताया मन्नत में एयरपोर्ट जैसा स्कैनर, बाहर आकर मां को किया फोन
परंपरागत कृषि विकास योजना भारत में ऑर्गेनिक फार्मिंग को दे रही बढ़ावा, लाखों किसानों को बना रही सशक्त