बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में डॉक्टर कृतिका एम. रेड्डी की रहस्यमय मौत का पूरा राज खुल गया है. पुलिस ने सोमवार को मृतका के पति और सर्जन डॉ. महेंद्र रेड्डी जी.एस. को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि डॉ. महेंद्र ने अपनी पत्नी को प्रोपोफोल नाम की ताकतवर एनेस्थेटिक दवा देकर उसकी हत्या कर दी थी. अब पत्नी की हत्या का असली कारण भी बाहर आ गया है. आइए, आपको इस पूरे मामले की पूरी कहानी बताते हैं.
महेंद्र और 28 साल की कृतिका की शादी पिछले साल मार्च में हुई थी. डॉक्टर महेंद्र की पत्नी कृतिका एम. रेड्डी भी डॉक्टर ही थीं और वह डर्मेटोलॉजिस्ट थीं. इस साल अप्रैल में अचानक कृतिका की मौत हो गई. वह गैस की बीमारी से परेशान थीं और डॉक्टर महेंद्र ही उनका इलाज कर रहे थे. उस वक्त सबको लगा कि बीमारी ही कृतिका की जान ले ले गई. लेकिन फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की रिपोर्ट ने इस केस को पूरी तरह उलट दिया.
गैस की बीमारी से जूझ रही थी कृतिकादरअसल, डॉक्टर महेंद्र ने छह महीने पहले अपनी पत्नी को हाई डोज वाले एनेस्थीसिया का इंजेक्शन देकर मार डाला था. पत्नी की मौत को नैचुरल डेथ दिखाने के लिए उसने पूरी साजिश रच ली थी. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सच्चाई सामने आ गई. रिपोर्ट में महिला के शरीर में एनेस्थीसिया का निशान मिला. कृतिका गैस की समस्या से लंबे समय से लड़ रही थीं, जिसका इलाज महेंद्र ही कर रहे थे.
कृतिका की बीमारी से था नाराजACP रमेश बनोथ ने बताया कि पति का दावा है कि कृतिका लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रही थी और वह उसका इलाज कर रहा था. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, कृतिका की बीमारी से महेंद्र तंग आ चुका था. शादी के थोड़े समय बाद ही महेंद्र को पता चला कि कृतिका कई स्वास्थ्य समस्याओं से घिरी हुई थीं. वह इस बात से गुस्से में था कि कृतिका के परिवार ने ये बातें उससे छिपाईं थीं. यही वजह बनी कि महेंद्र रेड्डी ने कृतिका की जान ले ली.
डॉ. महेंद्र का आपराधिक इतिहासपूछताछ में पता चला कि डॉ. महेंद्र का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से रहा है, उसके खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी जैसे कई केस दर्ज हैं. अब इस मामले में पुलिस ने हत्या की धाराएं भी लगा दी हैं. मृतका डॉक्टर के पिता के कहने पर ही इस केस की दोबारा जांच शुरू हुई थी.
You may also like
गेविन लार्सन दोबारा बने न्यूजीलैंड के चयन प्रबंधक
मिर्गी के सबसे आसान 20 रामबाण घरेलु उपाय, जरूर पढ़े` और शेयर करे
चलती ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से` मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम